VIDEO: बांद्रा स्थित जुहू बीच पर दिखी अठखेलियां करती हुई डॉल्फिन, देखें दिल छू लेने वाला ये वीडियो हुआ वायरल

मुंबई के बांद्रा स्थित जुहू बीच पर डॉल्फिन देखे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक डॉल्फिन चंचलता से पानी में के अंदर अठखेलियां कर रही है. इसके बाद वह पानी से बाहर भी छलांग लगाती दिख रही है. जोरू भथेना नाम के एक एक्स यूजर ने दावा किया है कि उसने 3 मई को इस खूबसूरत मछली को बांद्रा में कार्टर रोड पर देखा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उन्हें गर्म पानी पसंद है…क्या यह अच्छा संकेत है?, दूसरे यूजर ने लिखा- मुंबई के पानी में टिके रहने के लिए उनके पास मजबूत प्रतिरक्षा होनी चाहिए, क्योंकि समुद्र में लोगों ने प्रदुषण फैला रखा है. कुछ अन्य यूजर्स ने मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर्स पर कटाक्ष करते हुए लिखा- आ रहा है 20% कीमत में वृद्धि के साथ…डॉल्फिन व्यू अपार्टमेंट.
मुंबई के जुहू बीच पर दिखी अठखेलियां करती हुई डॉल्फिन