September 20, 2024 1:02 pm

UP: थप्पड़ जड़ने पर बीच सड़क पर दरोगा से उलझ गया कार चालक, दोनों के बीच बहस का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दरोगा ने कार ड्राइवर को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ा दिया. उसका आरोप था कि वह सड़क के बगल में अपनी कार पार्क करके कहीं चला गया था. इस बीच जब वह आया तो देखा कि दरोगा उसकी कार का चालान काट रहे हैं. वह विनती करने लगा की चालान ना काटें. जिस पर दरोगा ने कार चालाक को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद कर चालक बीच सड़क पर दरोगा से उलझ गया. चीख-चीख कर सवाल पूछने लगा कि उसे क्यों मारा. कई बार पूछने के बाद भी दरोगा उसके सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि दरोगा द्वारा कार चालक को  थप्पड़ मारने के बाद  उलझ गया है. दरोगा गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात है. और वीडियो बक्शीपुर रोड का है. जहां पर दरोगा और कार चालक के बीच बहस हुई.

दरोगा ने कर चालक को जड़ा थप्पड़:

इसे भी पढ़ें:  ACCIDENT: टनल में हुआ भीषण हादसा, एक पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!