UJJAIN MAHAKAL MANDIR: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मारपीट! महिला सुरक्षाकर्मियों ने रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने कर दी पिटाई……….. देखें वायरल वीडियो
उज्जैन के महाकाल मंदिर में मारपीट का मामला सामने आया है. मंदिर में ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने लड़कियों को रील बनाने से रोक दिया, जिसके बाद तो लड़कियों भड़क उठी और मारपीट करने लगी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मारपीट करने वाली लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद भी कई श्रद्धालु चोरी चुपके मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर वीडियो रिल्स बनाकर वायरल करनी होती है.
सुरक्षा कर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया जो कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कम्पनी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करती हैं. नागदा के रहने वाली 4 से 5 युवतियों के ग्रुप द्वारा मंदिर में वीडियो रिल्स बनाई जा रही थी. इस पर महिला सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवतियों ने उनके साथ मारपीट कर दी. मंदिर समिति ने नागदा की युवती श्रद्धालुओं के खिलाफ महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल लॉकर की सुविधा बंदी समिति ने दे रखी है.
शिवानी पुष्पद की शिकायत पर थाना महाकाल में नागदा निवासी पलक चौहान , परी चौहान और अन्य के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,294,506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.