SHIV SHAKTI POINT: चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट कहलाएगा शिव-शक्ति पॉइंट, IAU ने भी दी मंजूरी……… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था ऐलान

Shiv Shakti Point: पिछले साल 14 जुलाई, 2023 को चंद्रयान-3 श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. इसकी 23 अगस्त को सफल लैंडिंग के बाद पीएम मोदी ने विक्रम लैंडर के लैंडिंग पॉइंट को कहा था कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग  पॉइंट को ‘शिव शक्ति’ पॉइंट कहा जाएगा. पीएम मोदी की घोषणा के बाद 19 मार्च को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) ने इस नाम को मंजूरी दे दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

पीएम मोदी ने 26 अगस्त, 24 को अपने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि 66 स्पेस मिशन के Touchdown प्वाइंट को एक नाम दिए जाने की वैज्ञानिक परंपरा है. चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है. 66 जिस स्थान पर चंद्रयान- श्री का मून लैंडर उतरा है, अब इस Point को, ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा. शिव में मानवता के कल्याण का संकल्प समाहित है और ‘शक्ति’ से हमें उन संकल्पों को पूरा करने का सामर्थ्य मिलता है

14 जुलाई को लॉन्च किया गया था चंद्रयान-3

चंद्रयान-3 को श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई को लॉन्च किया गया था. विक्रम लैंडर ने 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा पर लैंडिंग की थी. इसके तीन दिन बाद पीएम मोदी वैज्ञानिकों से मिलने इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क पहुंचे थे.

1919 में हुई थी इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन की स्थापना

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ, पेशेवर खगोलशास्त्रियों का एक संगठन है. इसका केंद्रीय सचिवालय पेरिस, फ्रांस में है. इस संघ का उद्देश्य रिसर्च, कम्युनिकेशन, एजुकेशन और डेवलपमेंट के क्षेत्र में बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें:  IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैन ने सुरक्षा तोड़कर विराट कोहली के छुए पैर........ देखें वायरल वीडियो

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!