September 20, 2024 12:04 pm

HEART DISEASE: मोटापे से ग्रस्त महिलाओं में बढ़ रहा हृदय रोग का खतरा, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के अध्ययन में किया गया दावा

मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने अपने एक अध्ययन में हृदय रोगों (CVD) को लेकर एक चिंताजनक जानकारी दी है. शोध में यह बताया गया है कि चंडीगढ़ की 44 प्रतिशत महिलाएं मोटापे की शिकार हैं, जो उन्हें हृदय रोग और कॉर्डियक वैस्कुलर डिजीज की चपेट में ला रहा है. PGI की हृदय रोग विशेषज्ञ ड. नीलम दहिया ने शनिवार को सेक्टर-10 स्थित एक होटल में महिलाओं में बढ़ते हृदय रोग संबंधी जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी.

डा. नीलम का कहना है कि 2018 से 2020 के दौरान इलाज के लिए आई महिलाओं में हर दूसरी महिला मोटापे का शिकार है. वहीं, उनमें से 44% में हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों के लक्षण भी मिले हैं. इससे पता चलता है कि चंडीगढ़ की महिलाएं अपनी सेहत को लेकर बेहद लापरवाह हैं.

मोटापे से ग्रस्त महिलाओं में बढ़ रहा हृदय रोग का खतरा

इसे भी पढ़ें:  Sunita Williams: भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार भरेंगी अंतरिक्ष के लिए उड़ान, जानिए क्या है स्पेस मिशन?

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!