Eid 2024 in India: भारत में आज नहीं दिखा चांद, 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद

देश भर में मुस्लिम समुदाय जिस चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वो आज 9 अप्रैल को नजर नहीं आया. रमजान के पवित्र महीने के बाद आने वाले ईद-उल-फितर के त्यौहार की तारीख इसी चांद के दीदार पर निर्भर करती है. अब उम्मीद है कि कल, 10 अप्रैल को चांद दिखाई देगा और उसके अगले दिन, यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा. लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी का कहना है कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी क्योंकि आज चांद नहीं दिखा है.

ईद का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है, लेकिन उम्मीद है कि कल चांद के दीदार के साथ ही खुशियों का आगाज होगा और 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान न कुछ खाते हैं न ही पानी नहीं पीते हैं.

ईद-उल-फितर शव्वाल का चांद के दिखने पर निर्भर करता है. ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr 2024) का त्योहार इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के पूरा होने के बाद 10वें शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं.

ईद के चांद का दीदार होते ही देश भर में मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाएगी और घरों में तरह-तरह के पकवान बनेंगे. बच्चे नए कपड़े पहनकर ईदी लेने निकलेंगे.

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 9 अप्रैल 2024 का राशिफल......... जाने कैसा रहेगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत

ईद-उल-फितर का त्यौहार रमजान के महीने में रखे गए रोजों और की गई इबादतों का इनाम है. ये त्यौहार भाईचारे, एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है. यह हमें याद दिलाता है कि हमें एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!