September 7, 2024 8:51 pm

CUSTOM DEPARTMENT: देश के इस एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई……… 8 करोड़ 81 लाख रुपये की ड्रग्स की जब्त

Nagpur एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसमें 8 करोड़ 81 लाख रुपये का 2.937 किलो ड्रग्स जब्त किया गया है. तस्करों के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम में पिछले कुछ महीनों में कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से सोने की तस्करी के करीब 9 मामले दर्ज किये गए है. इस ड्रग्स मामले में आरोपी  चेन्नई का रहनेवाला है. आरोपी पॅक्स 4 तारीख को सुबह 3 बजे युगांडा से दोहा होते हुए कतर एयरवेज से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे ग्रीन चैनल से जाते हुए रोका. उसके संशयास्पद बर्ताव के कारण अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसके सामान की जांच की. इस दौरान उसके पास से एक डमी प्रोपेलर और दो प्लेट की साइज़ की डिस्क मिली.डमी प्रोपेलर और डिस्क खोलने के बाद उसमें से सफ़ेद और पीले रंग का पावडर भरा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद ड्रग्स डिटेक्शन कीट से उसे चेक करने के बाद उसमें ड्रग्स मिला. आरोपी पॅक्स को गिरफ्तार किया गया है.

माना जा रहा है कि यह ड्रग्स के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है.Customs Commissioner संजय कुमार के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है. संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्टम अधिकारी काफी अलर्ट है, और इससे पहले विभाग की ओर से 9 तस्करी के प्रयास को रोका गया है. अब तक कुल 8 करोड़ कीमत का 12 किलो सोना जब्त किया गया था.

इसे भी पढ़ें:  GOOD NEWS! देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, रुपया बना बादशाह!........ भारतीय अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!