October 11, 2024 10:46 am

CHADDI GANG: देश के इस शहर में ‘चड्ढी गैंग’ का आतंक, स्कूल से लूटे करीब 8 लाख रुपये…….. देखें VIDEO

कुख्यात ‘चड्ढी गैंग’ ने हैदराबाद में हमला कर हफीजपेट के एक निजी स्कूल से 7.85 लाख रुपये नकद लूट लिए. साइबराबाद पुलिस कमिश्‍नरेट के मियापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत वर्ल्ड वन स्कूल में रविवार रात को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में अंडरवियर और दस्ताने पहने दो नकाबपोश अपराधियों को स्कूल में घुसते और कीमती सामान खोजते हुए देखा गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

‘चड्ढी गैंग’ के सदस्य अलग-अलग इलाकों, खासकर बाहरी इलाकों में फिर से वारदात करने लगे हैं. पिछले साल अगस्त में गिरोह को माधापुर में देखा गया था. यह गिरोह पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में तिरुपति के बाहरी इलाके में भी सक्रिय पाया गया. 

देखें वीडियो:

पुलिस का मानना है कि ‘चड्ढी गैंग’ के सदस्य दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।. वे अक्सर कस्बों और शहरों के बाहरी इलाकों में बंद घरों और व्यावसायिक इमारतों को निशाना बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: लोकसभा निर्वाचन 2024- आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घण्टो के भीतर सार्वजनिक स्थानों से हटाए गए 6 हजार से अधिक बैनर,पोस्टर तथा अन्य सामग्रियां

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!