BEST RESTAURANTS 2024: एशिया के टॉप बेस्ट रेस्टोरेंट की लिस्ट जारी, भारत के इस शहर का ये रेस्तरां भी शामिल; देखें पूरी लिस्ट

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में आज यानी 26 मार्च को एक समारोह में 2024 के लिए एशिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट की सूची जारी कर दी गई. इस लिस्ट में टोक्यो का सेज़ेन, टोक्यो का फ्लोरिलेज, और बैंकॉक का गग्गन आनंद टॉप रेस्टोरेंट हैं. इस सूची में भारत के तीन रेस्तरां भी शामिल हैं. मुंबई का मास्क रेस्टोरेंट को 23वां स्थान मिला. नई दिल्ली के इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट को 26वां और चेन्नई के अवार्ताना रेस्टोरेंट को 44वां स्थान मिला. इस प्रकार मास्क को लगातार दूसरे साल भारत में बेस्ट रेस्टोरेंट बताया गया है. इस रेस्तरां के मालिक अदिति दुगर और शेफ वरुण टोटलानी हैं.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री भोस्कर ने बढ़ाया शिक्षकों का हौसला, कल से शुरू होंगी नीट की निःशुल्क आवासीय कोचिंग......... आदिवासी बहुल सरगुजा जिले में बच्चों को नीट परीक्षा की तैयारी में मदद करने प्रशासन कर रहा समन्वित प्रयास, बच्चों के सिलेक्शन से होगी हमारी मेहनत सफल - कलेक्टर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!