September 20, 2024 11:56 am

BAN: ड्यूटी के दौरान टैटू नहीं बनवा सकते इस राज्य के पुलिसकर्मी! DCP बोले- इससे खराब होती है छवि

ओडिशा में पुलिसकर्मियों के लिए एक नया निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें ड्यूटी के दौरान वर्दी में टैटू बनवाने से मना किया गया है. DCP सुरक्षा सुधाकर मिश्रा ने कहा, “मैंने निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान, वर्दी में रहते हुए टैटू न बनवाएं. यह पुलिस की छवि खराब करता है. यह हमारे पीएम (पुलिस मैनुअल) नियम का भी हिस्सा है…”

डिप्टी कमिश्नर ने एसएसबी जवानों को शरीर पर से 15 दिनों के भीतर टैटू हटाने का निर्देश जारी किया है. डिप्टी कमिश्नर सिक्योरिटी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्पेशल सिक्योरिटी बटालियन के जिन कर्मियों के शरीर पर ऐसे टैटू हैं, जो वर्दी पहनने के बाद नजर आ रहे हैं, उन्हें 15 दिन में स्थायी रूप से हटाएं.

इस निर्देश के पीछे तर्क यह है कि टैटू पुलिस की छवि को प्रभावित कर सकते हैं और उन्हें गैर-पेशेवर दिखा सकते हैं. पुलिस मैनुअल में भी इस संबंध में नियम हैं जो वर्दी के साथ अनुशासन और औपचारिकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हैं.

ऐसे पुलिसवालों की लिस्ट बनाई जाएगी, जिनके बॉडी के टैटू वर्दी पहनने के बाद दिखाई देते हैं और आदेश जारी होने के बाद भी अगर वे उसे नहीं हटाते हैं तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: शहर के मुख्य चौकों पर फ्लैश मॉब और नाटक के जरिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों को किया मतदान के लिए जागरूक............. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने दिलाई मतदान अवश्य करने की अपील

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!