ACCIDENT: टनल में हुआ भीषण हादसा, एक पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत
दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में रविवार को बाइक पर जा रहे एक सब इंस्पेक्टर की सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि SI बाइक से प्रगति मैदान की तरफ से होकर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक फिसल जाती है और वह सीधे डिवाडर से जाके टकरा जाते हैं. घटना के तुरंत के बाद उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में हुआ भीषण हादसा