Mutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए हर महीने यहाँ करें निवेश ? जान लें इनवेस्टमेंट का सही तरीका

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

जब भी लोग निवेश की शुरुआत करते हैं तो बड़ा रिटर्न हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं। अपनी आय का कुछ भाग तो कई लोग बचत के रूप में निवेश करते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग तय रिटर्न के लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं। क्या आप भी निवेश के जरिये करोड़पति बनना चाहते हैं ? तो आज हम आपको म्युच्यूअल फंड में एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिये निवेश करके करोड़पति बनने का नियम बता रहे हैं। जिसे अपनाकर आप भी अपने रिटर्न के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

विशेषज्ञ भी देते हैं निवेश की सलाह

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट पॉलिसी यानी एसआईपी (Mutual Fund SIP )में निवेश करके आप भी लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें बैंक में की जाने वाली एफडी या अन्य योजनाओं से ज्यादा ब्याज कमाया जा सकता है। क्योंकि एसआईपी में आपको चक्रवृद्धि रिटर्न हासिल होता है। आप कितना निवेश करना चाहते हैं उसके आधार पर ही तय होता है कि आप कितनी अवधि में करोड़पति बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ (स्वर्ण) पुरस्कार............. ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप’ विकसित करने के लिए मिला पुरस्कार

20 साल में करोड़पति बनने के लिए कितना निवेश

यदि आप हर महीने एसआईपी में अपनी आय से दस हजार रुपये निवेश करते हैं तो लगभग बीस साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। ये राशि यदि बीस हजार प्रति माह हो जाती है तो केवल 15 साल में आप करोड़ों का फंड एकत्रित कर पाएंगे। वहीं 25000 रुपये की हर महीने एसआईपी करने पर आपको करोड़पति बनने में लगभग 13 साल का समय लगेगा।

10 साल में भी जुटा सकते हैं करोड़ों का फंड

यदि आपकी आय अच्छी है। यानी सभी खर्चों के बाद भी आपके पास कम से कम 50 हजार रुपये बच जाते हैं तो उसमें से चालीस हजार की एसआईपी कराना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। ऐसा करने से मात्र दस साल में आप चक्रवृद्धि रिटर्न हासिल करके करोड़पति बन सकते हैं।

पांच साल में भी हासिल हो सकता है करोड़ों का रिटर्न

यदि आप हर महीने एक लाख रुपये की एसआईपी करते हैं तो केवल पांच साल में आपके पास एक करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। आय कमाना आसान है। लेकिन उसे सही समय पर सही योजना में निवेश करना बहुत जरूरी है। जो भी निवेश और उससे होने वाले फायदें को सही समय पर जान लेते हैं वे निवेश की शुरुआत कर भविष्य में उसका लाभ उठाते हैं।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   CHATTISGARH : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये .......... प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारंभ करने पहुँची राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ (स्वर्ण) पुरस्कार............. ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप’ विकसित करने के लिए मिला पुरस्कार

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!