TWO LAKHS INSURANCE: केवल 436 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा………….क्या आप जानते हैं यह खास स्कीम

देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana), जिसमें देश के सभी नागरिकों को बीमा करने का लाभ दिया जाता है। इस योजना में बीमा का लाभ उठानी के लिए केवल 436 रुपये का सालान भुगतान करना होता है। जिसके बाद लाभार्थी को 2 लाख रुपये के बीमा का फायदा मिलता है। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी।
बढ़ाई गई प्रीमियम की राशि
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana ) में पॉलिसी धारक को हर साल केवल 436 रुपये का भुगतान करना होगा। एक साल पहले इस योजना के लिए केवल 330 रुपये का भुगतान करना होता था। लेकिन बाद में प्रीमियम की राशि को बढ़ा दिया गया। प्रीमियम का भुगतान एक जून से लेकर 30 मई के बीच किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आप चाहे तो किसी भी बैंक में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन ले सकते हैं बीमा
पॉलिसीकेंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 18 साल से लेकर 50 साल तक वे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इसे हर साल रिन्यू करना होता है। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल निर्धारित की गई है। यदि किसी भी साल प्रीमियम का भुगतान नहीं होता है तो व्यक्ति बीमा का लाभ नहीं ले पाएगा। ऐसे में योजना में अंतर्गत खोला गया खाता भी बंद कर दिया जाता है।
कितना मिलता है क्लेम
यदि पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण मौत हो जाती है तो बीमित व्यक्ति के क़ानूनी अधिकारी या नॉमिनी को दो लाख रुपये का क्लेम दिया जाता है। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस का अर्थ होता है कि जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तभी कानूनी उत्तराधिकारी को लाभ मिलता है। यदि बीमा कराने वाला व्यक्ति की बीमा योजना में अवधि पूरी हो जाने के बाद ठीक रहता है तो उस व्यक्ति को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
