11 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें सरकार की तरफ से दीवाली का तोहफा मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक सरकार आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस पर अपनी मंजूरी दे सकती है. इसमें Non Gazetted कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव रखा गया है.
सरकार के इस फैसले से करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है. अगर ऐसा होता है, तो सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए फेस्टिव बोनस की घोषणा करने का यह लगातार 12वां साल होगा.
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर लगभग 2000 करोड़ रुपये का भार आने का अनुमान है. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह है. इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपये हैं.
इस निर्णय से लगभग 11.56 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को लाभ होने की संभावना है. पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा/पूजा की छुट्टियों पर किया जाता है. कैबिनेट के इस निर्णय को इस साल की छुट्टियों से पहले ही लागू किया जाएगा.
रेलवे ने बीते साल भी अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |