गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. शनिवार को गुजरात के जनपद गीर सोमनाथ के सोमनाथ विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी ने एक रैली को संबोधित किया.
रैली में सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “सरदार पटेल भगवान सोमनाथ मंदिर का पुनरुद्धार करना चाहते थे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध किया. कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान किया है.”
इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. जब भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की तब अरविंद केजरीवाल ने बहादुर जवानों से इस बात का सबूत मांगा था.”
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |