गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा “हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. प्रदेश में बेहतर सरकार बनेगी तो बेहतर काम होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है. उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है. एक ओर जहां महाराष्ट्र बीजेपी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर पर कोर्ट कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील और पंकजा मुंडे समेत कई नेता शामिल हैं. वहीं अब एनसीपी नेता भी सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचने लगे हैं. जयंत पाटील और दिलीप वाल्से उनके घर पहुंच रहे हैं.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |