FACEBOOK AND INSTAGRAM: फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट रखना चाहते हैं सुरक्षित? ……… चालू करें यह सेटिंग

फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करके साइबर जालसाज इन दिनों कई लोगों से ठगी कर रहे हैं।
यूजर्स अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकें इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले इन दोनों प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर मौजूद है।
इस फीचर को चालू करके यूजर्स अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू होने पर जब भी कोई आपका अकाउंट लॉगिन करने का प्रयास करेगा, तब आपको एक अलर्ट मैसेज मिलेगा।
फेसबुक में कैसे चालू करें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन?
अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें और स्क्रीन पर ऊपर दिख रहे मेनू बार पर क्लिक करके ‘सेटिंग्स’ पर जाएं।
अब ‘सिक्योरिटी और लॉगिन’ पर क्लिक करें। यहां नीचे दिख रहे ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘यूज टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ पर क्लिक करके ‘टेक्स्ट मैसेज’ या ‘ऑथेंटिकेशन ऐप’ विकल्प चुनें।
मैसेज चुनने पर आपको टेक्स्ट मैसेज में पिन मिलेगा और ऐप चुनने पर उस ऑथेंटिकेशन ऐप में पिन दिखेगा। अकाउंट लॉगिन करने के लिए हर बार नया पिन मिलेगा।
इंस्टाग्राम में कैसे चालू करें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें और नीचे दाएं कोने में मौजूद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके IG पेज पर जाएं।
अब 3 लाइन मेनू पर क्लिक करके ‘सेटिंग्स’ में जाएं। यहां ‘सिक्योरिटी’ पर क्लिक करके ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘टेक्स्ट मैसेज’ पर क्लिक करें और मैसेज में मिले पिन को दर्ज करें।
यह प्रक्रिया पूरी करने पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू हो जाएगा और भविष्य में लॉगिन करने के लिए हर बार नया पिन मिलेगा।

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
