VIDEO: दुश्मन की पनडुब्बियों का काल बनेगा भारत का नया अस्त्र……….. समुद्र में गरजा सुपरसोनिक मिसाइल ‘SMART’,
दुश्मन देशों की नींद उड़ाने के लिए भारत ने एक और कदम बढ़ा दिया है. ओडिशा के बालासोर तट से भारत ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ़ टॉरपीडो’ (SMART) का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल सिस्टम भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है.
इस मिसाइल सिस्टम के आ जाने से समुद्र में दुश्मन की पनडुब्बियों का खात्मा आसान हो जाएगा और भारत की समुद्री सीमाएँ और भी सुरक्षित हो जाएंगी. SMART मिसाइल सिस्टम की खासियत यह है कि यह सुपरसोनिक गति से दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगाकर उसे नष्ट कर सकती है. इस मिसाइल में एक टॉरपीडो लगा होता है जो पानी के अंदर जाकर दुश्मन की पनडुब्बी को तबाह कर देता है.
इस सफल परीक्षण के बाद रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल सिस्टम भारतीय नौसेना की ताकत में अभूतपूर्व इज़ाफ़ा करेगा.SMART से लैस होकर भारतीय नौसेना हिंद महासागर में अपनी पहुँच को और विस्तृत कर सकेगी और दुश्मन देशों की नापाक हरकतों पर लगाम लगा सकेगी.
यह परीक्षण भारत की रक्षा तैयारियों और तकनीकी क्षमताओं का एक और प्रमाण है. SMART मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण से ना सिर्फ़ भारत की समुद्री सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि दुश्मन देशों के दिलों में खौफ भी पैदा होगा.