UPI: विदेश मंत्री का ऐलान- श्रीलंका में 12 फरवरी को लॉन्च होगा यूपीआई……. दुनिया में छा गया भारतीय डिजिटल पेमेंट

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली सबरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया है कि देश में 12 फरवरी से भारत की लोकप्रिय डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (Unified Payments Interface) शुरू की जा रही है. यह कदम न केवल दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन को आसान और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली की वैश्विक स्वीकार्यता को भी बढ़ावा देगा.

पिछले कुछ वर्षों में यूपीआई ने भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. तेज़, कम खर्चीले और सुरक्षित लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली इस प्रणाली ने नकदी के इस्तेमाल को तेजी से कम किया है. इसकी सफलता को देखते हुए अब कई अन्य देश भी यूपीआई को अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं.

श्रीलंका में यूपीआई के लॉन्च से दोनों देशों को कई लाभ होंगे. श्रीलंकाई नागरिक भारत में आसानी से खरीदारी कर सकेंगे और भारतीय पर्यटक श्रीलंका में बिना किसी परेशानी के भुगतान कर पाएंगे. इससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. साथ ही, दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीमा पार से होने वाले लेनदेन भी आसान हो जाएंगे.

अभी तक इन देशों में यूपीआई में लॉन्च हुआ 

सिंगापुर: 2022 में भारत और सिंगापुर के बीच UPI-PayNow लिंक लॉन्च किया गया.

भूटान: 2022 में भारत और भूटान के बीच BHIM-UPI Bhutan ऐप लॉन्च किया गया.

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा निःशुल्क चावल...... खाद्य विभाग के बजट में 3 हजार 400 करोड़ रूपए का प्रावधान

नेपाल: 2022 में भारत और नेपाल के बीच NIPL-Nepal पेमेंट्स गेटवे लॉन्च किया गया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE): 2023 में भारत और UAE के बीच UPI-Direct लिंक लॉन्च किया गया.

फ्रांस: 2023 में भारत और फ्रांस के बीच UPI-Paylib लिंक लॉन्च किया गया.

इसके अलावा, भारत सरकार निम्नलिखित देशों में यूपीआई लॉन्च करने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है-

  • मलेशिया
  • थाईलैंड
  • कतर
  • ओमान
  • सऊदी अरब
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!