UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अध्यक्ष जगदेश कुमार बोलें………. CUET-UG, NET के लिए खत्म किया जाएगा स्कोर का सामान्यीकरण
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी)-यूजी में ‘अंकों के सामान्यीकरण’ की व्यवस्था को ख़त्म किया जायेगा. सोमवार को यूजीसी अध्यक्ष जगदेश कुमार (UGC Chairman Jagadesh Kumar) ने ऐलान किया. दरअसल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इस अहम परीक्षा में बदलाव करने की योजना बना रही है. जिसको लेकर यूजीसी की तरफ से यह फैसला लिया जाने वाला है.
Tweet: