UAE: हिंदू मंदिर के लोकार्पण के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- यूएई ने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया

यूएई में हुए मंदिर उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यूएई की सरकार ने भारत के 140 करोड़ जनता का दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा की आज यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम इतिहास लिखा है. आज अबू धाबी की धरती पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है और उसके पीछे बरसों पुराना सपना जुड़ा हुआ है. इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज प्रमुख स्वामी जी देवलोक में होंगे उनकी आत्मा वहां से बहुत प्रसन्न होगी. पूज्य प्रमुख स्वामी के साथ मेरा नाता-पिता पुत्र का रहा है. वह मेरे लिए पिता तुल्य थे और मैं जब कम था और पीएम रहा तब भी अगर मेरा कोई काम उन्हें पसंद नहीं आता था] तो वह स्पष्ट शब्दों में मुझे बता दिया करते थे. जब दिल्ली में अक्षरधाम का निर्माण शुरू हुआ तो शिलान्यास कार्यक्रम में मैं भी शामिल हुआ था तब मैं राजनीति में कुछ नहीं था.”

इसे भी पढ़ें:  CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! परीक्षा के लिए समय से पहले घर से निकलें! किसान आंदोलन के बीच एडवाइजरी जारी

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!