NDA MEETING: कल BJP के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की होगी बड़ी बैठक……….. एनडीए की बैठक में शामिल होंगे 38 सहयोगी दल

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में NDA की कल अहम बैठक होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल शाम को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है।

कल होने वाली बैठक को लेकर जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है।

यूपीए नेतृत्वहीन और नीतिहीन
UPA पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास न तो कोई नेता है और न ही उनके पास निर्णय लेने की शक्ति है। यह एक स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और सिर्फ फोटो खींचवाने के अवसर खोजते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय बहुत जल्द लेने वाला है पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा......... जानिये पास होने के बाद पीएच.डी. करने में कितना लगेगा फीस.......और कब-कब करना होगा इसका भुगतान

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने बताया कि पिछले नौ सालों के दौरान हम सभी ने पीएम मोदी का मजबूत नेतृत्व को देखा है। इसे देश ने सराहा है, जिससे एक सकारात्मक माहौल बना है। देश का सामान्य नागरिक भी गौरव महसूस करता है। देश में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा, शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: सरगुजा जिला न्यायालय स्थापना के अंतर्गत उच्चीकृत रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन जारी......... जानिये क्या है शैक्षणिक योग्‍यता और कैसे करना होगा आवेदन

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!