SOLAR STORM: सनस्पॉट AR3529 में विस्फोट होने की है आशंका ……. पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान 

सूर्य पर पृथ्वी की तरफ मौजूद कई सनस्पॉट इस समय सक्रिय हैं, जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है।
नासा की सोलर डायनेमिस ऑब्जर्वेटरी (SDO) के अनुसार, सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट क्षेत्र AR3529 तेजी से बढ़ रहा है।
इसमें एक अस्थिर बीटा गामा क्षेत्र है। आशंका जताई जा रही है कि सनस्पॉट AR3529 में कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता है, जिससे M-श्रेणी का एक शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है।

पृथ्वी पर सौर तूफान आने की है आशंका


सनस्पॉट AR3529 में विस्फोट से सोलर फ्लेयर के साथ कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड भी उत्पन्न हो सकता है।
यह CME अगर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से टकराता है तो पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान भी आ सकता है।
बीते हफ्ते ही पृथ्वी पर एक G2-श्रेणी का सौर तूफान आया था।
सोलर फ्लेयर के प्रभाव से दुनिया के कई हिस्सों में लोगों को शॉर्टवेब रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है।

सौर तूफान से क्या है खतरा?


सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है।
G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है।
सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को बाधित कर सकते हैं।
अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND VS SA: आज है वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला...............दोनों टीम करना चाहेगी आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!