SIMI: केंद्र की मोदी सरकार का सिमी के खिलाफ बड़ा एक्शन……. यूएपीए के तहत पांच साल के लिए फिर बढ़ाया बैन
केंद्र की मोदी सरकार ने ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ के खिलाफा फिर बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने यूएपीए (UAPA) के तहत अगले पांच साल की अवधि के लिए फिर से ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित करते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. गृहमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को ये आदेश जारी किया गया. इससे पहले सिमी (SIMI) को सरकार ने 2019 में पांच और वर्षों के लिए भारत में प्रतिबंधित कर दिया था.
सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद गृहमंत्री कार्यालय की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया , लिखा गया, ‘आतंकवाद के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को यूएपीए के तहत अगले पांच साल की अवधि के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है.’
सिमी पर फिर लगा पांच साल के लिए प्रतिबंध: