Seized Gold: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 430 ग्राम सोना, मस्कट से आया था यात्री…….. देखे VIDEO

मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कस्टम विभाग की टीम ने मस्कट से मुंबई आए एक भारतीय यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है. आरोपी के पास से 430 ग्राम सोना भी जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी यात्री ओमान एयरवेज की फ्लाइट संख्या- WY 201 से मस्कट से मुंबई आया था. जब उसे जांच के लिए रोका गया तो उसके सामान में एक खिलौन मिला. इसी खिलौने के बक्सों की कार्डबोर्ड शीट में 430 ग्राम (24 कैरेट शुद्ध सोना) छिपाकर रखा गया था.
देखें VIDEO: