RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान,कहा – संविधान सम्मत आरक्षण को हमारा हमेशा से समर्थन देखें वीडियो
एक कार्यक्रम में पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बड़ा बयान देते हुए कहा की ,’ संघ हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहा है. संघ परिवार ने कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं किया है. भागवत ने कहा की ,’ मैं यहां आया तो सूना की , एक वीडियो घूम रहा है, की संघ वाले बाहर कह नहीं सकते है, लेकिन अलग से कहते है की आरक्षण को हमारा विरोध है , यह सरासर झूठ बात है. उन्होंने कहा है की ,’ जबसे आरक्षण आया है , तब से संघ आरक्षण के पक्ष में रहा है. उन्होंने कहा की जब तक सामाजिक भेदभाव रहेगा , तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये यह बनाया जाता है. सोशल मीडिया में अच्छी बातें और बुरी बातें भी सांझा की जाती है. बता दे कुछ दिनों से विपक्ष बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगा रहा है की ,’ यह लोग आरक्षण ख़त्म कर देंगे , इसलिए इन्हें 400 सीटें चाहिए. जिसके बाद अब आरएसएस प्रमुख को इसपर बयान देना पड़ा है.
देखें वीडियो :