Republic Day Parade 2024: घर बैठे ऐसे खरीदें गणतंत्र दिवस परेड के टिकट…………यहां जानें पूरा प्रोसेस
अगर आप दिल्ली के ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को निकलने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखना चाहते हैं तो अब इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।टिकट की बुकिंग बुधवार 10 जनवरी से शुरू हो गई, जो 25 जनवरी तक चलेगी। परेड देखने के लिए भारतीय नागरिक आरक्षित या अनारक्षित टिकट ले सकते हैं।गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। इस दौरान परेड करीब 5 किलोमीटर का पड़ाव तय करेगी।
कितनी है टिकट की कीमत?
टिकट की कीमत 20, 100 और 500 रुपये है। हर दिन सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध होंगी।ऑनलाइन टिकट के लिए रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां नया अकाउंट बनाएं।इसमें विवरण भरें और मोबाइल नंबर को वन टाइम पासवर्ड (OTP) से सत्यापित करें। इसमें फुल ड्रेस रिहर्सल (FDR) परेड, गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट में से एक विकल्प चुनें।अब सहभागी की जानकारी दें, फोटो पहचानपत्र लगाएं और भुगतान कर टिकट डाउनलोड करें।
ऑफलाइन टिकट कैसे प्राप्त करें?
गणतंत्र दिवस की ऑफलाइन टिकट आपको भारतीय पर्यटन कार्यालय और भारतीय पर्यटन विकास निगम (IDTC) ट्रेवल काउंटर पर मिल जाएंगी।टिकट बिक्री काउंटर रोज सुबह 10ः00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा संसद भवन के रिसेप्शन पर सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक टिकट मिलेंगी।सभी सरकारी कार्यालय रविवार और छुट्टी पर बंद रहेंगे। टिकट लेते समय सभी तरह की जानकारी देनी होगी।