INSTAGRAM: इंस्टाग्राम से स्पैम फॉलोवर्स को हटाना हुआ आसान …… जानिए कैसे

मेटा अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है।
कंपनी ने अब एक नया कंट्रोल फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स यह देख सकेंगे कि उनके फीड पर कितने स्पैम कंटेंट मौजूद हैं और कौन-कौन से अकाउंट बॉट द्वारा संचालित है।
इस फीचर को आने वाले दिनों में कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।

यूजर्स आसानी से हटा सकेंगे स्पैम फॉलोअर्स

स्पैम कंटेंट के बारे में पता लगाकर यूजर्स बड़े आसानी से उन फॉलोअर्स को हटा सकेंगे जो नकली हैं या भ्रमित करने वाले पोस्ट करते हैं।
इस फीचर की मदद से यूजर्स काफी हद तक साइबर ठगी के शिकार होने से भी बच सकेंगे।
इसके अतिरिक्त यूजर्स स्पैम कंटेंट पोस्ट करने वाले अकाउंट को रिपोर्ट भी कर सकेंगे।
कंपनी ने पहले ही 2021 में हिडन वर्ड्स टूल पेश किया था, जो संदिग्ध कीवर्ड वाले मैसेज को छुपाता है।

जल्द मिलेगा रीड रिसीट फीचर

इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप के समान अपने यूजर्स के लिए जल्द रीड रिसिप्ट फीचर रोल आउट करने वाली है, जो यूजर्स को इस ऐप के डायरेक्ट मैसेज (DMs) में रीड रिसीट को बंद करने की सुविधा देगी।
फीचर यूजर्स को यह कस्टमाइज करने की सुविधा देता है कि वह सामने वाले को क्या दिखाना चाहते हैं कि उनका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।
फीचर उपलब्ध होने पर यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स से फीचर को खोज पाएंगे और एनेबल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  IB ACIO RECRUITMENT 2023: 995 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर्स की हो रही है भर्ती............. कल है आवेदन की अंतिम तिथि

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!