Rajasthan New CM : राजस्थान के अगले सीएम होंगे श्री भजनलाल शर्मा……….. विधायक दल की बैठक में एलान

राजस्थान के नए सीएम श्री भजनलाल शर्मा होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम का एलान किया गया। जयुपर में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की निगरानी में हुई विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा के नाम का ऐलान किया गया।

श्री भजनलाल शर्मा से पहले मुख्यमंत्री पद की रेस में कई दिग्गजों का नाम चर्चाओं में चल रहा था।इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी और महंत बालकनाथ का नाम शामिल था।

इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस के हिस्से मात्र 69 सीटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को लेंगे शपथ .......... राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!