DEEPAWALI 2023: जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी……………देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिवाली मानने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे। वह इस बार यहां तैनात सेना के जवानों के साथ ‘प्रकाश के पर्व’ को मनाएंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 9 सालों से दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस परंपरा को इस बार भी जारी रखा है।ऐसे में मोदी आज हिमाचल प्रदेश की सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ अपनी दिवाली मनाने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

2014 में प्रधानमंत्री के पद पर काबिज होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ ही अपनी दिवाली मनाते हैं।वह हर साल सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के लिए जवानों के बीच ही अपनी दिवाली मनाते हैं।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को दिवाली के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।’

दिवाली मानने जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल की दीवाली हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ मनाएंगे। पीएम मोदी साल 2014 के बाद से दीवाली का त्योहर सेना के जवानों के साथ मनाते रहे हैं। पीएम बनने के बाद यह नौवा साल होगा जब पीएम दीवाली के अवसर पर सेना के जवानों के बीच होंगे। 

इसे भी पढ़ें:  IND vs NED: भारतीय टीम ने दिवाली पर दिया जीत का तोहफा..........नीदरलैंड को ग्रुप के आखिरी मैच में 160 रन से हराया

क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!