B20 Summit में पीएम मोदी ने दुनिया को गिनाई भारत की सफलताएं, कहा- क्रिप्टो और एआई के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क जरूरी

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भारत की विकास यात्रा के साथ मिशन चंद्रयान-3 की सफलता आईटी इंड्रस्टी एवं उपभोक्ताओं के महत्व और वैश्विक स्तर पर आ रही चुनौतियों पर बातचीत की। साथ ही कहा कि चंद्रयान3 इसरो के भारत की MSME और निजी सेक्टर की भी सफलता है जिनकी ओर से समय पर उपकरण उपलब्ध कराए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय B20 यानी बिजनेस 20 को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत की विकास यात्रा के साथ, मिशन चंद्रयान-3 की सफलता, आईटी इंड्रस्टी एवं उपभोक्ताओं के महत्व और वैश्विक स्तर पर आ रही चुनौतियों पर बातचीत की।

B20 की थीम RAISE पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘I’ यहां इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करता है। मैं इस ‘I’ को इंक्लूसिवनेस के रूप में देखता हूं। इस कारण अफ्रीका यूनियन को भी जी-20 स्थाई सदस्यता के लिए इसी विजन के साथ न्यौता दिया।

इसे भी पढ़ें:   MERA BILL MERA ADHIKAR: मेरा बिल मेरा अधिकार के जरिए कैसे जीत सकेंगे 1 करोड़ रुपये तक के ईनाम ...... सरकार दे रही है ईनाम जीतने का मौका........ लकी ड्रा में भाग लेने के लिए करें ये काम

चंद्रयान-3 की सफलता से देश में जश्न का माहौल

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय पर जब भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल हो गया है। इस कारण फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है।

बिजनेस लीडर्स को पीएम मोदी ने बताया कि ये केवल भारत की स्पेस एजेंसी इसरो की सफलता ही नहीं, बल्कि भारत के निजी सेक्टर और एमएसएमई की भी सफलता है, जिन्होंने इसके लिए समय पर उपकरण उपलब्ध कराए।


आज भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टेलेंट है। इसके बल पर भारत ‘Industry4.0’का चेहरा बना हुआ है।कोरोना के समय ग्लोबल सप्लाई चेन टूट गई थी। भारत ने कोरोना के समय में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध कराई। एक किफायती और विश्वनीय सप्लाई चेन बनाने में भारत का एक अहम स्थान है।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए 325 पदों पर निकली भर्ती

13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले


पीएम मोदी की ओर से भारत की विकास यात्रा के बारे में बताया कि 13.5 करोड़ लोगों को पिछले 5 वर्षों के दौरान गरीबी से निकाला गया है। हमारा ध्यान ग्रीन एनर्जी पर है और इसमें एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसे हम ग्रीन हाइड्रोजन में भी दोहराना चाहते हैं।

‘कंज्यूमर केयर डे’ से बढ़ाए उपभोक्ताओं का विश्वास


पीएम मोदी बी20 में कहा कि हम कंज्यूमर राइट्स की बात करते हैं। इसे लेकर डे भी मनाया जाता है। साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए सभी बिजनेस मिलकर ‘कंज्यूमर केयर डे’ मनाना चाहिए। जब कंपनियां कंज्यूमर केयर डे मनाएगी तो राइट्स को लेकर आने वाले मुद्दे अपने आप ही सुलझ जाएंगे।

क्रिप्टो और एआई के वैश्विक फ्रेमवर्क


पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्रिप्टो और एआई जैसे कई चुनौतियां का रही है। इसके लिए एक वैश्विक फ्रेमवर्क मिलकर बनाना चाहिए। दुनिया ने पहले भी एविएशन जैसे सेक्टर के लिए ऐसे फ्रेमवर्क तैयार किए हैं।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH : सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री.........छत्तीसगढ़ में मेडिकल हब बनने की असीम  संभावनाएं: मुख्यमंत्री श्री बघेल
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए 325 पदों पर निकली भर्ती

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!