PM MODI: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस राज्य को बड़ा तोहफा……….. ₹17,000 करोड़ की दी सौगात, देखें VIDEO
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आज देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य पर काम कर रहा है. इसमें विकसित तमिलनाडु की अहम भूमिका है.
पीएम मोदी ने आगे कहा- मैंने एक बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि देश के प्रमुख दीपस्तंभों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. आज मुझे विभिन्न राज्यों में स्थित 75 प्रकाशस्तंभों में विकसित पर्यटन सुविधाओं को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिल रहा है. मेरा मानना है कि भविष्य में ये देश के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र बनेंगे. आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है. यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है.