PIB FACT CHECK: केंद्र सरकार सोशल मीडिया और फोन कॉल की करेगी निगरानी? फैक्ट चेक ने बताया क्या है सच
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी. PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर को झूठा बताया. PIB फैक्ट चेक ने एक ट्वीट में बताया, ‘भारत सरकार द्वारा इस तरह के कोई भी संचार नियम लागू नहीं किए गए हैं.
ऐसे किसी फर्जी सूचना को शेयर न करें.