28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियां कार्यक्रम का विरोध करते हुए समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुकी है।हालांकि, बीजू जनता दल और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ने समारोह में शामिल होने का ऐलान किया है।इससे पहले शिरोमणि अकाली दल भी समारोह में शामिल होने की बात कह चुकी है।सरकार से बाहर कुल 5 पार्टियां समारोह में शामिल होंगी।
ये गैर-NDA पार्टियां होंगी शामिल
संसद के उद्घाटन समारोह में BJD और YSR कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी और अकाली दल भी शामिल होंगी, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। NDA की कई सहयोगी पार्टियां भी समारोह में शामिल होंगी।
संसद राजनीति से ऊपर- BJD
BJD के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने समारोह में पार्टी के शामिल होने की घोषणा करते हुए एक पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि लोकतंत्र के प्रतीक के रूप में संसद राजनीति से ऊपर है और उसके अधिकार और कद की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए।पत्र में कहा गया, “संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। इस तरह के मुद्दों पर हमेशा सदन में चर्चा की जा सकती है।”
जगन मोहन रेड्डी ने भी किया शामिल होने का ऐलान
YSR कांग्रेस के मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी समारोह में शामिल होने का ऐलान किया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इस भव्य और विशाल संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। संसद लोकतंत्र का मंदिर होने के नाते हमारे देश की आत्मा को दर्शाती है। लोकतंत्र की सच्ची भावना में मेरी पार्टी इस समारोह में शामिल होगी।’
NDA ने समारोह के बहिष्कार को बताया अपमानजनक
एनडीए ने समारोह के बहिष्कार करने के विपक्षी पार्टियों के फैसले की निंदा की है। एनडीए ने कहा कि संसद के प्रति इस तरह का अनादर न केवल बौद्धिक दिवालियेपन को दर्शाता है, बल्कि लोकतंत्र के लिए परेशान करने वाला है। एनडीए ने कहा, “यह फैसला केवल अपमानजनक नहीं है, बल्कि राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों का भी घोर अपमान है। पिछले 9 सालों में इन विपक्षी पार्टियों ने संसदीय प्रक्रियाओं के लिए बहुत कम सम्मान दिखाया है।”
19 पार्टियों ने किया बहिष्कार का ऐलान
कांग्रेस समेत 19 पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। इन पार्टियों में समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल शामिल हैं।इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस, इंडियन मुस्लिम लीग, जनता दल यूनाइटेड और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद भी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |