पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में ज्यादातर विपक्षी पार्टियां नहीं होंगी. अब तक 20 विपक्षी पार्टियां नई संसद के उद्घाटन के बहिष्कार का ऐलान कर चुकी हैं. आइए जानते हैं संसद भवन की नई इमारत के उद्धाटन का संभावित कार्यक्रम के बारे में-
- सुबह 7:30 से 8:30 बजे हवन और पूजा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
- 68:30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर सेंगोल को वैधिक रीति-रिवाज से स्थापित किया जाएगा. इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे.
- 9 से 9.30 बजे प्रार्था सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें शंकराचार्य सहित कई विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे.
- दूसरा चरण दोपहर ।2 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा, इस दौरान दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
- डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे.
- राज्यसभा में नेता विपक्ष यानी मल्लिकार्जुन खड़गे का भी संबोधन होगा. वैसे तो खड़गे नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उनका, इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है, हालांकि कांग्रेस ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ऐसे में संबोधन पर सस्पेंस बना हुआ है.
- लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा, इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे.
- अंतिम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हो सकता है. दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होने की संभावना है.
संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 माननीय सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |