NEET RESULT 2024: दोबारा घोषित हुआ नीट यूजी का रिजल्ट……………सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 के पेपर लीक और कथित अनियमितता से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार दोपहर 12 बजे दोबारा से इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।NTA ने इस बार प्रत्येक शहर और सेंटर के अनुसार सभी छात्रों का परिणाम जारी किया है।सभी अभ्यर्थी NEET-UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
NTA को क्यों दोबारा जारी करना पड़ा है परिणाम?
बता दें कि NEET-UG पेपर लीक मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है।उन्होंने कहा था कि पेपर लीक कहां तक हुआ, क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? ऐसे में जरूरी है कि NTA पूरे परिणाम को दोबारा जारी करे, ताकि संपूर्ण डाटा का विश्लेषण किया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
इस मामले में 18 जुलाई को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कड़ा रुख अपनाते हुए NTA को सभी छात्रों के परिणाम 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र और शहर के हिसाब से अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे।कोर्ट ने छात्रों की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना परिणाम अपलोड़ करने को कहा था।
21 जुलाई को होगी आखिरी सुनवाई
मामले पर अब 21 जुलाई को आखिरी सुनवाई होगी। कोर्ट ने तब तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।बता दें कि मामले पर 40 से अधिक याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई कर रही है।इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया था और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस परिणाम से आगे की सुनवाई निर्धारित होगी।
NEET-UG को लेकर क्या है पूरा विवाद?
NEET-UG परीक्षा के दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। पटना से जले हुए प्रश्न पत्र भी बरामद किए गए थे।जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी। इसके बाद पूरे देश में खूब हंगामा हुआ था।इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में करीब 40 याचिकाएं दायर की गई हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले की जांच कर रही हैं, जिसने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नीट (यूजी) परिणाम 2024 शहर/केंद्रवार
https://neet.ntaonline.in/frontend/web/common-scorecard/index