September 20, 2024 1:50 pm

NEET-UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET-UG 2024 के 1,563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम कर दिए जारी…………. उम्मीदवारों की रैंक में भी हुआ संशोधन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 के 1,563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं।इसी के साथ सभी उम्मीदवारों की रैंक में संशोधन की घोषणा भी की गई है। NTA की ओर से सूचित किया गया है कि सभी उम्मीदवारों (23 जून, 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित होने वाले 1,563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित अंक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर अपलोड किए जा चुके हैं।

NEET UG Re-Exam Result 2024 Link

बता दें कि NTA द्वारा रि-एग्जाम का आयोजन 1563 उम्मीदवारों के लिए किया गया था, लेकिन पुनर्परीक्षा में सिर्फ 813 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए, जिनके परिणाम जारी किए जाने हैं। ये उम्मीदवार औपचारिक ऐलान के बाद अपना परिणाम NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके देख सकते हैं।

इससे पहले NTA ने 5 मई को परीक्षा आयोजित करने और फिर 4 जून को नतीजों की घोषणा के बाद से लगातार विवादों में रही मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के रि-एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की 28 जून को जारी की थी। साथ ही, एजेंसी ने इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 29 जून तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब पुनर्परीक्षा परिणाम (NEET UG Re-Exam Result 2024) घोषित किए जाने थे।

बता दें कि NEET UG 2024 के 4 जून को घोषित नतीजों में कई उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने पर विरोध के चलते NTA ने इन कैंडिडेट्स के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन कराने की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न सम्बन्धित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दी थी। इस क्रम में एजेंसी ने पुनर्परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया था और नतीजे 30 जून तक जारी किए जाने थे।

इसे भी पढ़ें:  NEW RULES: आज से बदल गए क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर मोबाइल नंबर पोर्ट सहित ये जरूरी नियम.............आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!