MPPSC 2024: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कर दिया गया जारी………….इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन MPPSC की ओर से राज्य सेवा परीक्षा (SSE) एवं राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार एसएसई एवं एसएफएस एग्जाम 2024 की तैयारियों में लगे हैं वे 19 जनवरी 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।

आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in जाकर भरे जा सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 तय की गयी है।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की तिथियां: 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024
आवेदन में त्रुटि-सुधार करने की तिथियां: 22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 20 अप्रैल 2024
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 28 अप्रैल 2024

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2024

राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024

पात्रता एवं मापदंड

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो वहीं वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  ISRO XPoSat Launch: ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए एक्सपो सैटेलाइट लॉन्च ........ नए साल पर इसरो ने रचा नया इतिहास

इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से राज्य सेवा परीक्षा (SSE) के लिए 60 पद एवं राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए 14 पद आरक्षित हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!