MADHYA PRADESH: मोहन यादव आज मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ……………समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

पीएम मोदी सुबह 11.00 बजे विशेष विमान से भोपाल आएंगे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सुबह 10 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, शाह सुबह 10.35 बजे भोपाल आएंगे।

दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां बने डोम में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मंच पर दो दर्जन वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलिपैड बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  FMGE REGISTRATION: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज होगी बंद............20 जनवरी को होगी परीक्षा

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!