Ministry of Health: क्या आप भी खाते हैं एंटीबायोटिक दवा? स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी- हो सकता है भारी नुकसान

आजकल ज़रा सी खांसी-ज़ुकाम हो, तो हम सीधे मेडिकल स्टोर भागते हैं और एंटीबायोटिक दवा की मांग करते हैं. पर क्या आपको पता है, ये दवाइयां रामबाण नहीं, बल्कि दोधारी तलवार हैं? ज़रूरत से ज़्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर ये फायदे की जगह नुकसान कर सकती हैं. इसीलिए, स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में चेतावनी जारी कर लोगों को बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवा खाने से मना किया है.

एंटीबायोटिक क्या हैं और कैसे काम करती हैं?

एंटीबायोटिक दवाइयाँ बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमणों, जैसे गले में खराश, कान में संक्रमण, या निमोनिया के इलाज में मदद करती हैं. ये दवाइयाँ बैक्टीरिया को मारती हैं या उनके बढ़ने से रोकती हैं. लेकिन ध्यान रहे, एंटीबायोटिक वायरल इंफेक्शन जैसे सर्दी-जुकाम या फ्लू पर बिलकुल असर नहीं करतीं.

एंटीबायोटिक के गलत इस्तेमाल के नुकसान

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस: बार-बार या ज़रूरत से ज़्यादा एंटीबायोटिक लेने से बैक्टीरिया इन दवाइयों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं. इससे भविष्य में गंभीर संक्रमण का इलाज मुश्किल हो सकता है.

साइड इफेक्ट्स: एंटीबायोटिक के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे पेट खराब होना, उल्टी, दस्त, एलर्जी और यीस्ट इंफेक्शन.

अच्छे बैक्टीरिया को नुकसान: हमारे शरीर में कुछ अच्छे बैक्टीरिया भी होते हैं जो पाचन और इम्यूनिटी के लिए ज़रूरी हैं. एंटीबायोटिक इन अच्छे बैक्टीरिया को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

एंटीबायोटिक का सही इस्तेमाल कैसे करें?

  • सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही एंटीबायोटिक लें.
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि का पूरा पालन करें.
  • अपनी मर्ज़ी से एंटीबायोटिक लेना बंद न करें, भले ही आप बेहतर महसूस करने लगें.
  • अपनी बची हुई एंटीबायोटिक दवा दूसरों के साथ शेयर न करें.
इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: 7 वर्षों से नारी निकेतन में निवासरत शांतिदेवी मिली अपने परिवार से, मूकबधिरता के कारण नहीं हो सकी थी पहचान

याद रखें, एंटीबायोटिक का सही इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए ज़रूरी है. अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए, एंटीबायोटिक का इस्तेमाल समझदारी से करें.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!