LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, बंगाल के DGP और 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश
भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने देश में लोकसभा का निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ही एक साथ 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाया गयाहै. चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के खिलाफ भी एक्शन किया है. चुनाव आयोग ने उन्हें भी हटाने के आदेश जारी किया है.
मिडिया में चल रहे खबरों के मुताबिक सूत्र के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग(ECI) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है. इसके साथ GAD मिजोरम के सचिव और हिमाचल प्रदेश के सचिव को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं