Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं में जागरूकता के लिए कुतुब मीनार को लेजर शो से सजाया गया, आकृतियां बनाकर चुनाव आयोग ने वोट के लिए दिए संदेश……….. देखें वीडियो
चुनाव आयोग मतदान में लेकर लगातार जागरूकता फैला रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने कुतुब मीनार में लेजर लाइट का आयोजन किया गया. जिस आयोजन के तहत कुतुब मीनार रंग- बिरंगी लेजर लाइट से सजाने के बाद आकृतियां बनाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. लेजर शो में रोशन किए गए कुतुब मीनार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान एक ही चरण 25 मई को होंगे. जिनके नतीजें 4 जून को घोषित होंगे,
कुतुब मीनार को लेजर शो से सजाया गया: