September 20, 2024 12:31 pm

Lok Sabha Elections 2024 Voter Turnout: पहले चरण के वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार……. 11 बजे तक बंगाल में 33 % और यूपी में 25 % मतदान

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इसी बीच चार घंटे के अंदर का मतदान प्रतिशत सामने आया है. इन चार घंटों के अंदर सबसे ज्यादा 33.56% वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है.

पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 19 अप्रैल 2024 का पंचांग- आज मनाई जा रही कामदा एकादशी, पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!