Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने IT मंत्रालय को दिया बड़ा आदेश- ‘विकसित भारत’ व्हाट्सएप मैसेज पर लगाई रोक

चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर ‘विकासशील भारत’ संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मामले पर अनुपालन रिपोर्ट तत्काल MeitY से मांगी गई है.

EC ने बताया कि आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं. जवाब में, MeitY ने आयोग को सूचित किया था कि ये मैसेज आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे. उनमें से कुछ नेटवर्क की समस्याओं के कारण देरी से प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें:  ARRESTED: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!