Lok Sabha Election 2024: ‘इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं’, झारखंड के दुमका में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी……… देखें विडिओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के दुमका में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2014 में पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था. 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी. मोदी ने सरकार में आते ही वो सब बंद कर दिया. जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है.
”JMM, RJD और कांग्रेस खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं. वो कहते हैं कि मोदी को हर हाल में हटाना है. वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं, ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके.”
इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं: PM