Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हुआ…….. 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर कौन-कौन से दिग्गज मैदान में जानें

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। ठीक 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। आज देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों मतदान है। यूं तो चुनाव 7 चरणों में होगा, लेक‍िन पहले चरण की 102 सीटों पर वोट‍िंंग के साथ ही यह तय हो जाएगा कि देश में क‍िसकी सरकार बनेगी?

102 लोकसभा सीटों पर कुल 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अगर आपके शहर में भी आज वोट‍िंंग है तो News24 पर आपको वोट‍िंंग से जुड़ी हर जानकारी म‍िल जाएगी। आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, वोटर आईडी नहीं है तो कैसे मतदान करें, ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको यहां म‍िल जाएंगे।

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव

पहले चरण के मतदान में कुल 1,491 पुरुष प्रत्याशी और 134 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश में 60 सीट और सिक्किम की 32 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग है। चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा के लिए हुई वोटिंग की 2 जून को गणना होगी वहीं, लोकसभा के लिए पड़े मतों की गिनती 4 जून को की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने पहले चरण के मतदान के लिए संसाधन और सुरक्षा समेत सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी। स्थानीय पुलिस, चुनाव आयोग के अधिकारियों के अलावा मतदान और ईवीएम की सुरक्षा में आरएएफ, सीआरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

इन दिग्गज नेताओं के संसदीय सीटों पर रहेगी नजर

पहले दौर में कई दिग्गज उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ प्रमुख उम्मीवारों की बात करें तो पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू , बिहार में जमुई सीट से लोजपा के अरुण भारती, तमिलनाडु के शिवगंगा से कार्ति पी चिदंबरम और मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024 Voter Turnout: पहले चरण के वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार....... 11 बजे तक बंगाल में 33 % और यूपी में 25 % मतदान

पहले चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान

राज्यसीट
बिहार4
उत्तर प्रदेश8
उत्तराखंड5
छत्तीसगढ़1
मध्य प्रदेश6
पुडुचेरी1
महाराष्ट्र5
राजस्थान12
बंगाल3
जम्मू-कश्मीर1
अंडमान निकोबार1
लक्षद्वीप1
तमिलनाडु39

नार्थ ईस्‍ट में भी वोट‍िंंग 

राज्यसीट
मिजोरम1
मेघालय2
मणिपुर2
अरुणाचल प्रदेश2
असम5
त्रिपुरा1
सिक्किम1
नगालैंड1

अलग-अलग राज्यों की इन लोकसभा सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर व पीलीभीत पर आज मतदान है। साल 2019 लोकसभा चुनावों नतीजों पर नजर डालें तो इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी, तीन बसपा व दो सपा ने जीती थी।

सीट NDA प्रत्‍याशी INDIA प्रत्‍याशी 2019 में कौन जीता 
सहारनपुरराघव लखनपाल शर्माइमरान मसूदहाजी फजलुर रहमान (बसपा)
कैरानाप्रदीप चौधरीइकरा हसनप्रदीप चौधरी (भाजपा)
मुजफ्फरनगरसंजीव बालियानहरेंद्र मलिकसंजीव बालियान (भाजपा)
बिजनौरचंदन चौहानदीपक सैनीमलूक नागर (बसपा)
नगीनाओम कुमारमनोज कुमारगिरीश चंद्र (बसपा)
मुरादाबादसर्वेश सिंहरुचि वीराअनुज अग्रवाल (सपा)
रामपुरधनश्याम सिंह लोधीमोहिबुल्ला नदवीधनश्याम सिंह लोधी  (भाजपा)
पीलीभीतजतिन प्रसादभगवत सरन गंगवारवरुण गांधी (भाजपा)

बिहार

औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान है। पिछले लोकसभा चुनाव में जमुई और नवादा में लोजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। वहीं, गया में जदयू व औरंगाबाद में भाजपा का प्रत्याशी जीता था।

मध्य प्रदेश

यहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान है। 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा में कांग्रेस और अन्य सभी सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंचे थे।

राजस्थान

राज्य की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान है।

इसे भी पढ़ें:  Google Doodle: लोकसभा चुनाव 2024- वोट कैसे करें? लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने बनाया ये खास डूडल

पश्चिम बंगाल

कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान है। 2019 में इन तीनों ही सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।

उत्तराखंड

ट‍िहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्‍मोड़ा, नैनीताल-उधमस‍िंह नगर, हर‍िद्वार लोकसभा सीट पर आज मतदान है।

48 घंटे पहले थम गया था चुनाव प्रचार

गौरतलब है कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम गया था। इस बार 18वीं लोकसभा के गठन के लिए कुल 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होना है। 4 जून को मतगणना होगी। बता दें मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस बार लोकसभा में कुल 97 करोड़ मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में कुल 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!