LANDFILL FIRE: जलने लगा कूड़े का पहाड़, बंधवाड़ी लैंडफिल साइट की भीषण आग का देखें विडिओ
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की लपटें अभी पूरी तरह ठंडी भी नहीं हुई थी कि NCR में एक और कूड़े का पहाड़ धधकने लगा. गुरुग्राम के बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट पर आग लग गई. बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में मंगलवार सुबह आग लग गई. आग कूड़े के ढेरों में तेजी से फैल गई और धुआं काफी दूर तक फैलने लगा. भीषण आग से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैंर आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आग के वीडियो भी सामने आए हैं.
गाजीपुर में अभी भी धधक रहा कूड़े का पहाड़
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर मंगलवार तक भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. लैंडफिल साइट पर अभी भी कई जगह से धुआं उठ रहा है जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लैंडफिल साइट पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लगी आग पर सोमवार करीब देर रात टीम ने 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया. देर रात एमसीडी ने अपने बयान में कहा कि 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है और 3 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 40-50 छोटी अलग-अलग लपटें बची हुई हैं.