DHANTERAS 2023: धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान ……… शुभ होगा आपका धनतेरस

हिंदू पंचाग अनुसार धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन झाड़ू खरीदने की भी मान्यता है लेकिन जो जातक इस दिन झाड़ू खरीदते हैं उन्हें कुछ विशेष नियम का पालन करना चाहिए जो यहां दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं-

हिंदू धर्म में धनतेरस पर्व का खास महत्व है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ कुबेर जी की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी, नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। हिंदू पंचाग अनुसार, यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का नियम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के दिन झाड़ू सूर्यास्त के बाद नहीं खरीदना चाहिए। झाड़ू को दोपहर के बाद खरीदें। लेकिन भूलकर भी झाड़ू रात को न लाएं, क्योंकि इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही माता लक्ष्मी रुष्ठ होती हैं।

झाड़ू खरीदने की सही संख्या

यदि आप धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते हैं, तो विषम संख्या में झाड़ू भूलकर भी न लाएं। क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। झाड़ू को हमेशा सम संख्या में लाना चाहिए। जैस- 2, 4, 6,8 आदि। ऐसा करने से धन की देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

झाड़ू को खड़ा न रखें

अगर आप धनतेरस के दिन झाड़ू लेकर आ रहे हैं, तो उसमें सफेद रंग का धागा जरूर बांधें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें झाड़ू को भूलकर भी खड़ा करके न रखें।

इसे भी पढ़ें:  GOOGLE WALLET: गूगल वॉलेट में आया एक नया फीचर...............जान कर हो जायेगें हैरान

प्लास्टिक का झाड़ू ना खरीदेंः धनतेरस के दिन भूलकर भी प्लास्टिक का झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. प्लास्टिक का झाडू खरीदना अशुभ माना जाता है. इससे घर मे नकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

मुरझाया झाडू ना खरीदेःं धनतेरस के दिन भूलकर भी मुरझाया हुआ झाडू ना खरीदें. धनतेरस के दिन सिंक और फूल वाली ही झाडू खरीदें. सिंक और फूल वाली खरीदने सें माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

टूटी सिक वालाझाडू ना खरीदें: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि झाड़ू की सिक टूटी ना रहे. इस तरह की झाड़ू को खंडित माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन टूटी सिक वाली झाड़ू खरीदते हैं तो दरिद्रता आ सकती है.

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!