RELIANCE JIO INTERNATIONAL PLAN: जियो ने 51 देशों के लिए लॉन्च किए नए प्लान ……… घूमने-फिरने वालों की हो जाएगी मौज ……. फॉरेन ट्रिप्स में बिना रुकावट चलेगा इंटरनेट

रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए कई इंटरनेशनल प्लान लाया है जिसमें आपको इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के अलावा डेटा का भी बेनिफिट मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 898 रुपये से शुरु होकर 5999 रुपये तक गई है जिसकी वैलिडिटी 7 दिन से लेकर 1साल तक की है। ये प्लान USA और UAE के लिए है और आज हम इन प्लान्स के बारे में जानेंगे ।

जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश किए है।


जियो के 2,998 रुपये वाले प्लान में 250 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल मिलती है।
जियो के UAE इंटरनेशनल प्लान के तहत आपको तीन प्लान्स मिलते हैं।
टॉप टेलीकॉम कंपनी में गिनी जाने वाली कंपनी जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की तीन नई कैटेगरी लॉन्च की है, जिसमें UAE, USA के साथ एक एनुअल प्लान भी शामिल है।

जहां जियो के 2,998 रुपये वाले प्लान में 250 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, 7 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं जियो के 1,598 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, 3 जीबी डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। आज हम इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

UAE इंटरनेशनल प्लान

जियो के UAE इंटरनेशनल प्लान के तहत आपको तीन प्लान्स मिलते हैं, जिनकी कीमत 2,998 रुपये, 1,598 रुपये और 898 रुपये है
जियो के 2,998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में आपको 250 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, 7 जीबी डेटा और 100SMS की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें:  WHATSAPP: व्हाट्सएप में आया बड़ा बग........ ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे अकाउंट ......... तुरंत ऑन करें यह फीचर

वहीं जियो के 1,598 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, 3 जीबी डेटा और 100 SMS के साथ 14 दिनों की वैलिडिटी दी गई है।
Jio का 898 रुपये का प्लान आपको 100 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, 1GB डेटा और 100 SMS के साथ सात दिन की वैधता देता है।

USA इंटरनेशनल प्लान

जियो के USA इंटरनेशनल प्लान के तहत भी तीन प्लान्स मिलते हैं, जिनकी कीमत 3,455 रुपये, 2,55 रुपये और 1,555 रुपये है।
Jio का 3,455 रुपये वाला प्लान के साथ आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
इसके अलावा इस प्लान में 25GB डेटा, 250 वॉयस मिनट और 100SMS की सुविधा मिलती है।

वही 2,555 रुपये वाला प्लान में 15GB डेटा, 250 वॉयस मिनट और 100SMS के साथ 21 दिनों की वैलिडिटी दी गई है।
1,555 रुपये वाला प्लान की बात करें तो इसमें आपको 7GB डेटा , 150 वॉयस मिनटऔर 100SMS के साथ 10 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

Jio का 2,799 रुपये वाला सालाना प्लान

Jio का 2,799 रुपये वाले प्लान में आपको 2GB हाई-स्पीड डेटा और 365 दिनों की वैधता और 100 वॉयस मिनट (इनकमिंग और आउटगोइंग) की सुविधा मिलती है। यह प्लान 51 देशों के काम करता है।

जियो इन इन-फ्लाइट प्लान

जियो अपने कस्टमर्स के लिए इन-फ्लाइट प्लान भी दे रहा है, जिसकी कीमत 195 रुपये, 295 रुपये और 595 रुपये है।
ये प्लान आपको क्रमशः 250MB, 500MB और 1GB डेटा देते हैं। इसके अलावल इन प्लास में आपको 100 वॉयस मिनट, 100 SMS और एक दिन की वैधता मिलती हैं। बता दें कि ये प्लान 22 एयरलाइनों के लिए लागू होते हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND Vs AFG T20 : अफगानिस्तान ने भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा............ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

फ्री इन-फ्लाइट फायदे वाले जियो के प्लान

इसके अलावा कंपनी तीन ऐसे भी प्लान लाता है, जो फ्री इन-फ्लाइट फायदे के साथ आते हैं।
Jio के इन वॉयस और डेटा पैक की कीमत 2,499 रुपये, 3,999 रुपये, 4,999 रुपये और 5,999 रुपये है।
Jio के 2,499 रुपये वाले प्लान में 100 मिनट आउटगोइंग+फ्री इनकमिंग, 100SMS डेली और 250MB डेली डेटा की सुविधा मिलती है। ये प्लान 35 देशों को कवर करता और इसमें 10 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
3,999 रुपये का प्लान में आपको 250 मिनट आउटगोइंग+फ्री इनकमिंग, 4GB डेटा, 100SM की सुविधा मिलती है और ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 51 देशों को कवर करता है।

वहीं Jio का 4,999 रुपये वाला प्लान 1500 मिनट आउटगोइंग+फ्री इनकमिंग, 5GB डेटा, 1500 SMS के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान 35 देशों को कवर करता है।
इसके 5,999 रुपये का प्लान के साथ आपको 400 मिनट आउटगोइंग और मुफ्त इनकमिंग, 6GB डेटा, 500 SMS की सुविधा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान भी 51 देशों को कवर करता है।
फ्री इन-फ्लाइट बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, 250MB डेटा, 100 SMS मिलते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!