JHARKHAND: हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.